प्रदेश स्तर पर भाजपा सागर जिला सोशल मीडिया विभाग के उत्कृष्ट कार्य पर हुई सराहना

भाजपा सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न, सागर जिला सोशल मीडिया विभाग की उत्कृष्ट कार्य के लिए हुई सराहना
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा, सागर संभाग प्रभारी रवि मिश्रा, जिला संयोजक अंशुल परिहार, एवं समस्त जिला संयोजक,प्रभारी गण शामिल हुए, बैठक में प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने विभिन्न विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की एवं सभी जिला संयोजको को शेष कार्यकारणी अभिलंब घोषित करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही जिले वार सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा,प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम,व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट को अपडेट कर सक्रीय करना है एवं जिले में सक्रिय ऐसे 100 व्यक्ति जिनके फेसबुक पर 15 हजार व ट्विटर पर 5000 या उससे अधिक फॉलोवर्स है उनका चयन कर सूचीबद्ध कराना हैं
साथ ही श्री शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव में सोशल मीडिया विभाग द्वारा पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए सभी जिला संयोजको को बधाई दी
जिसमें श्री शर्मा ने सागर जिला संयोजक अंशुल परिहार एवं समस्त कार्यकरणी की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि सागर सोशल मीडिया विभाग पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है जिसके लिए पूरी कार्यकरणी बधाई की पात्र है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Scroll to Top