क्रेटा कार में सवार 5 आरोपियों के पास मिले 9 कारतूस,गिरफ्तार

केसली पुलिस द्वारा क्रेटा कार से 12 बोर के 09 जिंदा कारतूस सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया

सागर। कल दिनांक 18.10.2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमएच 02 ईयू 6049 टड़ा तरफ से केसली आ रही हैं उक्त कार में कुछ संदिग्ध लड़के बैठे हुये हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ हनुमान मंदिर के पास आम रोड केसली में चैकिंग लगाई गई कुछ समय बाद उक्त क्रेटा आती दिखी जिसे तत्परता पूर्वक घेराबंदी कर कार को रोका गया जिसमें कुल 05 लड़के बैठे हुये थे नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्तियों ने अपने अपने नाम रामदीप पिता प्रीतम यादव उम्र 27 साल निवासी देहचुआ, रामबाबू पिता प्रभुदयाल यादव उम्र 29 साल निवासी पड़रई बुजुर्ग थाना देवरी शुभम पिता श्रीराम दांगी उम्र 23 साल निवासी केसली, देवेन्द्र पिता नन्हेभाई यादव उम्र 23 साल निवासी बोतराई थाना पथरिया जिला दमोह,, नरेश पिता खिलान यादव उम्र 28 साल निवासी बोतराई थाना पथरिया जिला दमोह के होना बताये उक्त व्यक्तियों की एवं कार की तलाशी लिया जो कार की डैशबोर्ड की डिग्गी में 12 बोर के कुल 09 जिंदा कारतूस रखे हुये मिले कारतूस रखने व ले जाने के संबंध में उक्त व्यक्तियों से लायसेंस पूछा गया जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये उक्त कारतूस अवैध रूप से रखे एवं परिवहन करते पाये जाने पर आरोपियों से कार एवं कारतूस जप्त किये गये हैं, उपरोक्त सभी के विरूद्ध अपराध धारा 25(1)(A), 25(B)(A) आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये गये हैं ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, सउनि बलवंत सिंह, प्रआर. 960 सुधीर रिछारिया, आर. 19 विनोद, आर. 1626 मनोज, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर. 901 नीलेश, आर.1175 हुकुम, ग्रारस राजकुमार जैन, राजेश रैकवार की सराहनीय भूमिका रही हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top