सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी के साथ किया गलत काम, बाप -बेटी का पवित्र रिश्ता हुआ तार-तार
सागर- बीना। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों के माता-पिता के खत्म हो जाने के बाद सौतेले माता-पिता दोनों को साथ में लेकर विदिशा जिले में रहने चले गए। जहां सौतेले पिता ने अपनी 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया। इस मामले का उजागर होने के बाद बीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सौतेली मां की बनी सहमति
पुलिस के मुताबिक पूर्व में बीना थानांतर्गत गांव में रहने वाली पीड़ित बच्ची की मां का निधन करीब चार साल पहले हो गया था और कुछ समय बाद पति की भी मौत हो गई। इसके बाद सौतेली मां ने दूसरी शादी कर ली थी और दोनों बच्चियों को साथ लेकर वह विदिशा जिले के एक कस्बे रहने चले गए थे। जहां तीन चार माह से सौतेला बाप 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था और इसकी जानकारी मां को होने के बाद भी उसने विरोध नहीं किया। साथ ही बच्ची के साथ मारपीट करते थे। जब बच्ची की हालत बिगडऩे लगी तो सौतेले मां-बाप पीड़ित बच्ची और उसी छोटी बहन को बीना थानांतर्गत उसके मां-बाप के गांव में लावारिश छोडक़र चले गए। जब गांव वालों के बच्चियों को देखा तो बच्चियों की परिजनों को सूचना दी और फिर घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला किया दर्ज
बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि सौतेले मां-बाप के खिलाफ शून्य पर धारा 363, 376 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर डायरी संंबंधित थाने भेजी जाएगी।