सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की जनभागीदारी प्रबंध समिति की सामान्य परिषद की बैठक का आयोजन विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य अतिथि में तथा दीपक आर्य कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गईl प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने पूर्व बैठक का कार्यवाही विवरण का वाचन किया साथ ही एजेंडे अनुसार महाविद्यालय विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखें विधायक शैलेंद्र जैन ने वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार जीएसटी एवं टैली अकाउंटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स जनभागीदारी से चलाने के लिए निर्देश दिए और समिति ने सर्वसम्मति से उसे पारित किया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति दीपक आर्य ने कहा कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बहुत सुंदर बनाया जाए क्योंकि यह किसी भी संस्था फर्स्ट इंप्रेशन होता हैlसमिति सदस्य प्रकाश चौबे ने कहा यह मुख्य द्वार 10 फीट अंदर से बनाया जाना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को गेट के बाहर वाहन के इंतजार के लिए जगह मिल सकेl नेक कमेटी के आगमन के पूर्व महाविद्यालय परिसर के भवनों की रंगाई पुताई करवाने की स्वीकृति भी समिति ने प्रदान की। विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए महाविद्यालय में एक छात्र वह छात्रा आधुनिक प्रसाधन बनवाने की भी अनुमति समिति ने दी । नेक कार्य हेतु एनर्जी ऑडिट ग्रीन ऑडिट पर्यावरण ऑडिट जेंडर ऑडिट कराने की भी अनुमति प्रदान की गई साक्षी बॉटनिकल गार्डन में 25 सीमेंट की कुर्सी लगवाने के लिए भी समिति ने सहमति प्रदान की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजाराम सैनी प्रकाश चौबे सीए आरडी बरोलिया पूर्व छात्र पार्षद रितेश तिवारी विधायक प्रतिनिधि नितिन बंटी शर्मा पुरुषोत्तम चौरसिया दिलीप भलावी उपस्थित थे बैठक का संचालन एवं आभार जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ अमर कुमार जैन ने कियाl
शासकीय कन्या महाविद्यालय की बैठक में मुख्य रूप से निर्मित की गई नवीन महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए ई ई पी आई यू को तलब किया गया और भवन में पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए और कलेक्टर दीपक आ रहे द्वारा इसकी विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए, महाविद्यालय में स्थित ओल्ड हॉल को हैरिटेज लुक देते हुए उसके जीर्णोद्धार स्वरूप बनाने के लिए सहमति प्रदान की गई, प्राचार्य डॉ इला तिवारी,आनंद तिवारी,संजय खरे उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 01 / 07 : गुरुपूर्णिमा पर 2 जुलाई से होगा संत समागम, विशाल शोभायात्रा से होगी महंत किशोरदास जी महाराज की अगवानी
- 01 / 07 : हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध बने मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने किया नामांकन प्रस्तावित
- 01 / 07 : सागर जिले में अब तक 175.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
- 01 / 07 : लूट और चोरी का आदतन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
- 01 / 07 : अंधे कत्ल का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार : गुमशुदा युवक की पहचान से लेकर हत्या का कारण व घटनास्थल से साक्ष्य तक जाने….
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की जनभागीदारी प्रबंध समिति की सामान्य परिषद की बैठक सम्पन्न

KhabarKaAsar.com
Some Other News