पति पत्नी और भतीजी खेत से घर जा रहे थे रास्ता रोककर युवक ने धारदार हथियार से किया हमला दो घायल
सागर। देवरी कला ग्राम पंचायत सुना रहली निवासी रामकिशन कुर्मी पत्नी और भतीजी के साथ शाम करीब 3: बजे अपने खेत से घर जा रहॉ था बताया गया है कि
बीच रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी करके गणेश आदिवासी खड़ा हुआ था जब रामकिशन ने गणेश से कहा की मोटरसाइकिल रास्ते से बाजू में कर लो तो है गाली गलौज देने लगा और धारदार हथियार से रामकिशन पर हमला कर दिया चाचा को घायल देख भतीजी ने रोका तो रामकिशन की भतीजी पर भी हमला कर दिया जिससे उसकी आंख गंभीर चोट आई और आरोपी हमलावर
वहां से भाग गया ग्राम कि लोगों द्वारा घायल अवस्था में रामकिशन एवं रामकिशन की भतीजी को देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर रामकिशन को सीना एवं पेट में गंभीर चोट आने से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है एवं रामकिशन भतीजी की देवरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है वह इस मामले को लेकर देवरी पुलिस द्वारा आईपीसी 294.323.324.506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और आरोपी की तलाश की जा रही।