कांग्रेस में जोड़ने को बचा क्या है, कांग्रेस तो हर दिन टूट रही हैं : हीरा सिंह राजपूत
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर- जैसीनगर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस में जोड़ने को बचा ही क्या है इतना तोड़ दिया है,कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस को हर दिन तोड़ रहे है 2 दिन पहले कांग्रेस पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रहे थे अब उन्हीं ने ही बगावत कर दी कांग्रेस में कुछ बचा ही नहीं है इसके साथ उन्होंने कहा कि साल 2023 में मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा सरकार आएगी और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार फिर आएगी दूर-दराज तक कोई नहीं है टक्कर में!
आपको बता दें कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गांव- गांव में शिविरो का आयोजन किया जा रहा है इसी अभियान के तहत हीरा सिंह राजपूत जैसीनगर विकासखंड के जेरा गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने शिविर में शामिल होकर लोगों की समस्याएं भी सुनी और शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियो तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए!