केंट थाना अंतर्गत कल देर शाम एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी
सागर। जानकारी के मुताबिक जकल देर शाम केंट थाना अंतर्गत श्यामपुरा में जगदीश गुरु की प्लाटिंग पर चौकीदारी करने वाला सुंदर पटेल पिता बाबूलाल पटेल बाछलोन निवासी अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा था इसी बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया और किसी धारदार धातु से सुंदर पटेल के जांघ पर वार किया गया अधिक ब्लड बहने से सुंदर की मौत हो गयी
CSP सिटी प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया हैं पूछताछ जारी हैं जल्द ही मामला क्लियर हो जाएगा।
अपडेट- केंट थाना क्षेत्र में चौकीदार की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
सागर। जानकारी के मुताबिक कल देर शाम केंट थाना अंतर्गत श्यामपुरा में जगदीश गुरु की प्लाटिंग पर चौकीदारी करने वाला सुंदर पटेल पिता बाबूलाल पटेल (60) बाछलोन निवासी अपने साथियों लुइक्स साइमन (70) और टीकाराम यादव (65) साथ पार्टी कर रहा था लुइक्स साइमन के खेत पर चल रही दारू पार्टी के बीच किसी बात को लेकर आपस में तीनों का विवाद हो गया और सब्जी काटने के चाकू से लुइक्स साइमन और टीकाराम यादव ने सुंदर पटेल के जांघ पर वार किया गया और खेत मे ही शव को कुछ दूर घसीटते ले गए जब शव को आगे नही ले जा पाए आरोपी तो वही छोड़ फरार हो गए केंट पुलिस ने 12 घंटो के अंदर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है आगे की कार्यवाई जारी हैं