स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत नूतन(सरोजिनी नायडू) कॉलेज की स्टूडेंट को महिला व बाल सुरक्षा विषय पर किया गया प्रशिक्षित
भोपाल। स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 8 सितंबर को नूतन(सरोजिनी नायडू) कॉलेज के साथ हुए एमओयू के तत्वाधान में महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण रखा गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती ऋचा चौबे द्वारा नूतन कालेज की स्टूडेंट्स को महिला संबंधी विभिन्न कानूनों, अधिनियम एवं कानूनी प्रावधानों के संबंध में अवगत कराया गया, साथ ही बालिकाओं को सुरक्षा हेतु उठाए जाने वाले उपायों से जागरूक किया गया। सत्र के उपरांत बालिकाओं द्वारा अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
खबर भेजे वट्सअप 9302303212 पर