ई चालान न भरे जाने पर यातायात पुलिस घर से उठा लाई गाडी, भरे गए दो लंबित चालान

0
1

लंबे समय से ई चालान न भरे जाने के कारण यातायात पुलिस घर पर क्रेन लेकर पहुच गयी
गाड़ी क्रेन पर लटका कर चौकी ले आई पुलिस, भरे गए एक साथ दो लंबित ई चलाना

गजेंद्र ठाकुर। सागर। आज मकरोनिया में यातायात पुलिस ने लंबे समय से ई चालान नही भर रहे वाहन स्वामी को फोन लगा कर जानकारी दी तो वाहन स्वामी ने बोला हाँ मुझे पता है दो चालान आ रखे हैं भर देगे कहकर मामलें से वह पल्ला झाड़ने लगा

बता दें ई चालान समय पर भरवाने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक अमले को निर्देशित कर चुके हैं

इधर यातायात डीएसपी संजय खरे ने जब मकरोनिया के शिवनगर वार्ड निवासी संयम चौबे पिता राम चौबे को फोन से बात कर कहा कि आप के दो ई चलाना जारी हुए काफी समय हो गया हैं आप कृपया चलाना जमा कर दें इस पर वाहन क्रमांक MP 15 N 2834 के स्वामी संजय चौबे ने नानुकुर करनी शुरू कर दी इसपर वरिष्ठ अधिकारी से निर्देश लेकर डीएसपी खरे ने सूबेदार सौरभ चौहान को वाहन स्वामी के घर क्रेन लेकर भेज दिया और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को यातायात की क्रेन मोबाइल पर लटका कर मकरोनिया यातायात चौकी लाई गई जिसके पीछे-पीछे वाहन स्वामी भी चला आया और लंबित दो ई चालान भरे गए।
ई चालान पर डीएसपी संजय खरे ने बताया कि वाहन स्वामियों को समय पर ई चालान भरने चाहिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देश हैं लंबित ई चालान समय पर जमा कराए जाएं
उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई गाडी मालिक ई चालान नही भरता हैं तो माननीय न्यायालय में प्रकरण पेश कर उनके खिलाफ कार्यवाई कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here