भाजपा से बागी हुए नेताओ की बैठक में निकली यह बात..
खबर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से पार्षदी के टिकट पाने में नाकाम रहे इन नेतागणों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भरा और हार गए भाजपा की अनुशासन कमेटी ने इन सब बागी नेताओ को पार्टी से निष्कासित कर दिया जिससे सभी ऐसे नेता लामबंद होकर एक हो गए और अपना एक अलग संगठन बना लिया आज कल इन बागी मोर्चे की बैठकें सागर शहर में चल रही है कल भी बागी संगठन मोर्चा की बैठक केशवगंज वार्ड में आहूत की गई थी इसमें आगामी रणनीति को तैयार किया गया और निर्णय लिया गया कि हम सब विधानसभा स्तर पर प्रत्येक वार्ड में 11 लोगों की टीम तैयार करेंगे एवं संगठन को मजबूत करेंगे और जनता की आवाज बनेंगे क्योंकि हम बागी नहीं क्रांतिकारी है अपने हक के लिए अपने लोगों के लिए अपने संगठन के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी…
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद अखिलेश घोसी पूर्व पार्षद धनीराम पटेल पूर्व पार्षद राजकुमार टोटे पूर्व पार्षद लोक राम पटेल पूर्व पार्षद सीताराम चौरसिया पवन पटेल दीपक दुबे ज्योतिष सोनी संजय द्विवेदी कविता दीदी रेखा सोनी सलीम रायन अभिषेक साहू जी रामेश्वर यादव जी पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार पूर्व पार्षद शारदा कोरी जी तिलक नामदेव जी राजीव जैन जी राजेश तिवारी जी ज्ञान माला ठाकुर जी कविता टोंटे दीप्ति रैकवार रेखा सोनी मीना पटेल केशव पटेल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।