समाज को जागरूक करने एवं योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में नवांकुर संस्थाओं की अहम भूमिका है- के.के.मिश्रा
सागर । समाज को जागरूक करने के साथ शासन के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने में नवांकुर संस्थाओं की अहम भूमिका है। उक्ता विचार के.के. मिश्रा जिला समन्वयक ने जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि समाज को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अमजन तक पहुंचाने में नवांकुर संस्थाओं की अहम भूमिका है। ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में ऊर्जा विभाग से श्री लोकेंद्र गोयल द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के उषा मोबाइल एप डाउनलोड करा कर ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला समन्वयक के.के. मिश्रा द्वारा अंकुर कार्यक्रम, वैक्सीनेशन महाअभियान एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित स्वयंसेवी संगठनों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण समापन सभी प्रतिभागियों को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र संभागीय संबंधित दिनेश उमरिया जी द्वारा वितरित किए गए।
प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्वयक एवं समस्त विकास खंडों की चयनित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 03 : विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी
- 12 / 03 : स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता,स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं
- 12 / 03 : हत्या के प्रयास में आरोपी को हत्या के प्रयास मे 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
- 12 / 03 : बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट : कमलनाथ
- 12 / 03 : क्राइम पेट्रोल और भौकाल देखकर रची हत्या की साजिश, साढ़ू ने ही गला घोंटकर मार डाला
समाज को जागरूक करने और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने इन संस्थाओं की अहम भूमिका है- मिश्रा

KhabarKaAsar.com
Some Other News