आरोपों पर खरी उतरती चाँदी कांड की जांच की भनक, कथित SP स्क्वाड का रिकार्ड खंगाला जा रहा हैं !

सागर के चर्चित चांदी कांड की जांच लगभग पूरी !
आरोपो पर खरी उतरती जांच की भनक !

एक दो दिन में पूरी हो जायेगी मामले की जांच: एसडीपीओ खुरई
सागर। सागर के चर्चित चांदी तस्करी कांड में पुलिस कर्मियों और टीम के लीडर की संदेहास्पद भूमिका और लंबे लेन-देन के लगे आरोपो को लेकर मामले के सोशल
मीडिया और मीडिया में जमकर तूल पकडऩे के बाद एसपी तरूण नायक ने एडीओपी खुरई को जांच के आदेश दिए थे

एसपी तरूण नायक के निर्देशन में खुरई एसडीओपी सुमित केरकट्टा मामले की जांच कर रहे हैं। एसडीओपी खुरई द्वारा की जा रही मामले की जांच के क्या परिणाम निकलते हैं यह जानने के लिये अभी एक दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है!
उल्लेखनीय है कि कथित पुलिस स्कवॉड के द्वारा मालथौन के टोल बेरियाल पर मौजूदगी और गाड़ियों में चांदी की चेकिंग का मामला सामने आया था साथ ही लेनदेन और फिर मामला उजागर होने के आने के बाद वापिसी के चर्चे पूरे जिले मेंं जोर शोर से चल रहे हैं। चांदी की गूंज भोपाल तक सुनाई देने के बाद पुलिस कर्मियों की संदेहास्पद भूमिका और पुलिस की जांच पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं कि आखिर पुलिस की जांच के क्या परिणाम सामने आयेंगे इस घटनाक्रम को करीब एक सप्ताह होने को हैं मामले की जांच अभी लंबित हैं।
मामले की जांच कर रहे एसडीओपी खुरई सुमित केरकट्टा का कहना है कि जांच से संबंधित कथन लगातार लिये जा रहे हैं। इस मामले में कथन लेने का काम लगभग पूरा हो चुका है। मामले से संबंधित कुछ और पहलुओं पर जांच होना अभी बाकी है। जल्द ही जांच के परिणाम सामने आ जायेंगे।
गौरतलब है कि बांदरी थाना क्षेत्र में एक सरपंच की हत्या के खुलासे के।लिये बनाई गई टास्क फोर्स के द्वारा कुछ दिन पहले मालथौन थाना क्षेत्र के नेशनल टोल प्लाजा पर एक निजी वाहन में सागर के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा चेंकिंग के नाम पर अवैध रूप से ले जाई जा रही ढाई क्विंटल चांदी के जेवरों की तस्करी में पुलिस पर पैसे लेकर छोडऩे का आरोप लगा है।
एसपी तरुण नायक को इस मामलें की भनक लगते ही एसडीपीओ स्तर के अधिकारी से तत्काल संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिये थे ।

बता दें मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि सागर एसपी तरुण नायक द्वारा गंभीरता से जांच कराई जा रही है। एसपी के
आदेश के बाद खुरई एसडीओपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है और एक दो दिन में जांच पूरी होने की बात कही जा रही है।
तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी
इस पूरे चर्चित चांदी कांड का रायता कैसे फैला इसको लेकर भी कई कयास लगाये जा रहे हैं कि जिले के अन्य थाना प्रभारी और सिपाहियों में इस लंबे समय से चल रही कथित स्क्वाड से परेशान थे साथ ही अन्य थाना क्षेत्र में कई दफा इस कथित रूप से चल रही एसपी स्क्वाड के नाम से पुलिस टीम की दविश और हैरतअंगेज तरीके से मामलें रफा दफा कर देने की भी चर्चाएं जोरो पर हैं

बहरहाल खबर है कि अब जांच का मुख्य बिंदु कथित स्क्वाड का गठन कब हुआ ? कैसे हुआ ? और कब कब कहां कहां इस टीम ने ऐसे कांड किये हैं ? पर प्रकाश डाला जा रहा हैं !
विश्वस्तरीय सूत्र बताते हैं कि कथित टीम और इसके संचालक पर प्रथामिक दृष्टि से अनेक आरोप सिद्ध पाइप जा रहे हैं ! अगर ऐसा हुआ तो इसके बाद विभागीय जांच होगी और सजा मुकर्रर होगी !!

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top