फोर लाइन के पास मिला शव परिजनों ने किया चक्काजाम, हत्या के लगाए आरोप

0
1

सागार। मकरोनिया के रजाखेड़ी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति का शव बहेरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर लाइन के पास मिलने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम  के बाद शाम को शव को मकरोनिया चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।

मामले की जानकारी लगते ही मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत पुलिस बल सहित मौके पर पहुच गए साथ ही अलग अलग थानों का पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी चौराहे पर थे सब ने परिजनों को समझाइश देते हुए शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही लेकिन परिजन नहीं माने बड़ी मशक्कत के बाद वरिष्ट अधिकारीयों और बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी की समझाइश पर परिजन मानने को तैयारी हुए और शव लेकर घर की ओर रवाना हो गए।

इस दौरान मकरोनिया चौराहे पर जाम की स्थिति बनती नजर आई लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया गया। घटना को लेकर परिजनों द्वारा परिवार के ही कुछ लोगों पर जमीन विवाद के चलते यशवंत उर्फ भुंटे का मर्डर करने का आरोप लगाया गया है। मृतक के भाई सुनील अहिरवार ने बताया की मेरा भाई मंगलवार सुबह से लापता था। घर न लौटने पर हम लोग बुधवार की सुबह भाई की गुमशुदगी दर्ज कराने मकरोनिया थाने जा रहे इसी दौरान बहेरिया थाना से सूचना मिली की भाई का एक्सीडेंट हो गया है जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो भाई सड़क किनारे मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। वहीं CSP मकरोनिया निकीता गोकुलबार ने परिजनों को मामले की उचित जांच कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here