निगम ने कहा पशु पालक अपने पशुओं को घर पर बान्धे, लेकिन शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती दहशत पर देखे कमिश्नर ने क्या कहा

0
1

निगम ने कहा पशु पालक अपने पशुओं को घर पर बान्धे, पर आवारा कुत्तों की दहशत से शहर त्रस्त , कोई योजना नही निगम में इस पर- कमिश्नर शुक्ला

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने शहर में आवारा रूप से घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण आये दिन होने वाली दुघर्टनाओं और यातायात में होने वाली यातायात में होने वाली बाधा को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे पशु पालक जिनके पशु घूमते है वह उन्हें घर में बांधकर रखें अन्यथा 3 दिन बाद निगम द्वारा अभियान चलाकर ऐसे पशुओं को पकड़कर गो-शालाओं में बंद करने के निर्देश संबंधितों को दिये है।
दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने भी शहर के समस्त पशु पालकों को जो खुले में अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते है, उनको अपने बाड़े या घर पर बांधने की हिदायत दी है अन्यथा 3 दिवस पश्चात् जो पशु सड़क पर घूमते पाया गया तो उसे नगर निगम द्वारा पकड़कर जिले की किसी भी गौ-शाला में बंद करा देगा जिसे बाद में छोड़ा नहीं जायेगा। क्योंकि प्रातः देखने में आ रहा है कि पशुपालक जानवरों को खुला छोड़ देते है जिसके कारण उनके द्वारा यातायात बाधित होता है और कई बार पशुओं के आपस में लड़ने से नागरिक भी चोटिल होते है और किनारे खड़े वाहनों को भी क्षति पहुॅचती है, ऐसी घटनायें अक्सर होती है, इसलिये जनहित को देखते हुये पशु पालकों की 3 दिन की हिदायत दी गई है।
इसके साथ ही निगमायुक्त श्री शुक्ला ने सार्वजनिक स्थान पर सुअरों का घूमना प्रतिबंधित है, दूसरी ओर इनके द्वारा गंदगी फैलाई जाने से आस-पास का वातावरण प्रदूषित होता है, जो जनस्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, जिसको देखते हुये समस्त सुअर पालकों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने जानवरों को घर के बाड़े में बांधकर रखें अन्यथा निगम द्वारा सुअर मालकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी

इन्होंने बताया- जब शहर में बड़ी तादात में आवारा कुत्तों के विषय में निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने बताया की आवारा कुत्तों के मामलें पर अभी कोई योजना नही बनी है जल्द ही इस ओर भी ध्यान दिया जाएगा
बता दें शहर में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह कुत्ते अन्य जानवरों के साथ-साथ इंसानों को भी काट रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here