निगम की कार्यवाई पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने सवाल उठाये
महापौर प्रतिनिधि ने कहा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शहर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा हैं
गजेंद्र ठाकुर- सागर। मंगलवार की शाम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे के गोपालगंज स्थित निवास के ठीक सामने शासकीय जमीन पर बने बगीचा पर निगम ने बुलडोजर चला दिया बचीगे में टाइल्स रेलिंग आदि लगे थे जो उखाड़ दिए गए
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे का कहना हैं कि यह सम्पूर्ण कार्यवाई बदले की भावना के साथ हुई हैं कार्यवाई में बगीचे में लगे टाइल्स रेलिंग टूट गए और मेरी कार भी छतिग्रस्त हुई हैं
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी से जब इस कार्यवाई के विषय में बात की तो उन्होंने बताया अतिक्रमण पर कार्यवाई सारे शहर में चल रही है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के आदेश के मुताबिक शहर के विभिन्न अतिक्रमणों पर कार्यवाई हुई और इसी तारतम्य में आज गोपालगंज क्षेत्र में भी बुलडोजर चला हैं और अब उस जगह का उपयोग एक व्यक्ति परिवार न करके आस पास के सभी लोग कर सकेंगे, आगे डॉ तिवारी बताते हैं कि सालो से पसरे अतिक्रमण पर अब ठोस कार्यवाई होनी शुरू हुई है इसमे कोई राग द्वैष की बात ही नही हैं मध्यप्रदेश शासन की मनसा मुताबिक कार्य हो रहा हैं ।