होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Teachers’ Day : क्लास में गलतियों के हिसाब से पड़ता था छात्रों को बांस का डंडा, 40 वर्ष पहले के शिक्षक से मिले यह छात्र लिया आशीर्वाद

क्लास में गलियों के हिसाब से मिलती थी लाठी, आज बड़े बड़े पदों पर है वह छात्र सागर। जुगलकिशोर दीक्षित सेवानिवृत्त AIG ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

क्लास में गलियों के हिसाब से मिलती थी लाठी, आज बड़े बड़े पदों पर है वह छात्र

सागर। जुगलकिशोर दीक्षित सेवानिवृत्त AIG (पुलिस विभाग) जब अपने स्कूल के गुरु से शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके घर पहुँचे तो गुरु की शिष्य की आँखे ख़ुशि से भर आईं
श्री दीक्षित नर्त बताया कि शिक्षक दिवस पर आज बंडा में श्री केएन कटारे जी का आशीर्वाद अपने स्कूक के साथियों अवध बिहारी मिश्रा डिलाखेड़ी , महेश राय सागर के साथ लिया
श्री के एन कटारे से मैने वर्ष 1972 – 1974 के बीच मिडिल स्कूल की कक्षा 06 से 08 तक की शिक्षा प्राप्त की थी ।
श्री कटारे हमारे गणित के शिक्षक थे और उनकी शिक्षा देने की पद्धति ऐसी थी कि उनकी क्लास के दौरान रोजाना एक सुगंधित अगरबत्ती जलाई जाती थी ताकि शिक्षा के दौरान खुशनुमा माहौल रहे तथा उनके द्वारा पढ़ाई के दौरान यदि किसी छात्र की कोई गलती मिलती थी तो वह गलती की संख्या के मुताबिक उतनी ही संख्या में बांस की छोटी लाठी से दंडित करते थे और यदि किसी छात्र की गलती की संख्या 05 से अधिक हो जाती थी तो वे सजा को उधार कर देते थे और अगले दिन उधारी की सजाएं उन छात्रों को देते थे

RNVLive

उन्होंने बताया कि 40 वर्ष पुरानी यादों के साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु से मिलन अत्यंत सुखद रहा और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।