दिल्ली शराब नीति: स्टिंग वीडियो वायरल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले मुहल्ला ठेका केजरीवाल की पहचान हैं

सोमवार को भाजपा ने एक वीडियो जारी किया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए

भाजपा ने इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने खूब कमाई की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित ने कहा कि आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है,संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है। डिप्टी सीएम और सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डालाh

पात्रा ने कहा, “चौथी बड़ी बात ये है कि पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कनवर्ट करके केजरीवाल और सिसोदिया जी तक पैसा पहुंचाया जाता था।” उन्होंने कहा कि पांचवी बात ये कि क्या कारण था कि कमीशन को 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया जिसके कारण दिल्ली सरकार को नुकसान हुआ लेकिन ठेकेदारों को फायदा हुआ।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी ‘मोहल्ला क्लीनिक’ नहीं बल्कि ‘मोहल्ला ठेका’ आपकी पहचान बन गया है।” उन्होंने कहा कि 15 दिन से अधिक हो गए लेकिन आम आदमी पार्टी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
दूसरी तरफ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पलटवार किया। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक मजाक है और ऐसे बहुत से स्टिंग उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, मुझे फंसाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top