नगर निगम द्वारा व्यापक साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्डो में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
सागर- 21 सितम्बर से प्रारंभ हुये व्यापक साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के चौथे दिन आवासीय क्षेत्रों, खाली प्लाटों एवं जीवीपी आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करायी गई जिसके तहत् वार्डो में खाली पड़े प्लाटांे और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कराकर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया गया साथ ही वार्डो के भीतरी भागों में स्थित नालियों की भी विशेष सफाई की गई।
इस अभियान के तहत् शहर की मुख्य सड़कों की सफाई हेतु अभियान चलाया गया जिसके तहत वार्डो में स्थित ऐसे खाली पड़े प्लाट जिनपर कचरा मलवा के ढेर पाये गये उन्हें हटाकर सफाई की गई और वहॉ कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया गया साथ ही वार्डो की नालियों से मलवा आदि निकालकर उनकी सफाई की गई तथा निकले हुये मलवे को हटवाया गया साथ ही नागरिकों से भी अपील की गई कि वह घर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में ही डाले साथ ही नालियों में कचरा आदि ना डाले।