सागर जिले में पिछले दिनों में कई लोगों की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, हत्यारा चौकीदारों या घर के बाहर सोने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहा है।सागर में हो रही लगातार हत्याओं के मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- सागर में हत्याओं के मामले में पुलिस अलर्ट मोड पर रहे और पूरे मामले की जांच बारीकी से करें इसी तारतम्यता में आज सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पत्रकार वार्ता करके अपील जारी की हैं-
किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति यदि कोई प्रतीत होता है तो पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479997610, 7587600051 पर तत्काल रुप से संपर्क कर सूचित करें।