भोपाल । आज प्रातः हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएस और डीजीपी को निर्देश देते हुए झाबुआ एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा
झाबुआ एसपी को हटाने का यह है मामला- पीजी कॉलेज में हुआ था दो पक्षों में विवाद अतिक्रमण को लेकर हुआ था विवाद।
कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में हुआ था विवाद। विवाद को लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे करीब 150 छात्र। इर दौरान एफआईआर की छात्रों ने मांग की लेकिन लिखी नहीं गई एफआईआर। छात्रों ने एसपी को जब फोन लगाया तो बतमीजी से अधिकारी ने की बात– आरोप
छात्रों ने की थी अतिक्रमण करने वालो पर एफआईआर की मांग। साथ ही एसपी से मांगी थी सुरक्षा। फोन पर एसपी की बदतमीजी की रिकॉर्डिंग हुई वायरल।