सागर की बेटी ने प्रदेश में किया शहर का नाम रोशन, आयुषी अग्रवाल ने मप्र एमपी स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में गोल्ड मेडल जीता, महिला वर्ग में मिला बेस्ट पॉवर लिफ्टर का अवार्ड
प्रतियोगिता में ओवर ऑल 387.5 किलोग्राम वजन उठाकर पहले स्थान पर रहीं, इसके पहले वे सिल्वर भी जीत चुकीं हैं
अक्टूबर में नागपुर में आयोजित होने वाली नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगीं
सागर- जबलपुर में आयोजित एमपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में सागर की बेटी आयुषी अग्रवाल ने जिले का नाम प्रदेश में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। आयुषी ने चैंपियनशिप में ओवर ऑल 387.5 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने यह उपलब्धि दूसरी बार में ही हासिल कर ली। इसके पहले मप्र स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 बड़नगर उज्जैन में आयोजित की गई थी, जिसमें आयुषी ने सिल्वर मेडल जीता था। उस दौरान उन्होंने 330 किलोग्राम का वजन उठाया था। इस बार आयुषी ने 57.5 किलोग्राम ज्यादा वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। अब वे नेशनल प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगीं। उधर, प्रतियोगिता के दौरान सीनियर कैटेगरी में आयुषी को बेस्ट पॉवर लिफ्टर का अवार्ड भी मिला।
पॉवर लिफ्टिंग में बीना के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट और आयुषी के कोच शैलेंद्र एडविन ने बताया कि जबलपुर में 3 और 4 सितंबर को आयोजित प्रतियोगिता में आयुषी ने 76 किग्रा सीनियर वर्ग कैटेगरी में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने स्कॉट में 155 किलोग्राम, बैंच प्रेस में 77.5 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 155 किलोग्राम का वजन उठाया। उन्होंने ओवर ऑल 387.5 किलोग्राम का वजन उठाकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम हैं। कोच एडविन बताते हैं कि आयुषी पिछली बार केरल में हुई नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल हासिल किया था। इस बार वे नागपुर में अक्टूबर महीने में होने वाली नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगीं। मुझे पूरी आशा हैं कि वे बेहतर प्रदर्शन करते हुए वहां भी गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज कराएंगी।
पॉवर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं
आयुषी सागर जिले में पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। आयुषी परकोटा निवासी अशोक अग्रवाल की बेटी और भारतीय जनता युवा जिलाध्यक्ष सागर यश अग्रवाल की बहन हैं। वे जबलपुर से रविवार रात को सागर लौटेंगी। आयुषी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को देतीं हैं।