सागर। जर्जर भवन का छज्जा गिरा दो छात्राएं घायल

छत की सीलिंग टूटने से दो छात्राएं हुए गंभीर घायल माध्यमिक शाला घोघरा

खबर का असर.com के लिए गजेंद्र लोधी की खबर✍️

सागर। बंडा के जनपद शिक्षा केंद्र बंडा संकुल बरा के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा मैं बड़ी घटना होते होते टली स्कूल की बिल्डिंग जर्जर भवन बताया गया है जो कि कुछ अधिकारियों द्वारा जून माह में ही सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाता है कि जर्जर भवन में बारिश के समय छात्र छात्राओं को ना बिठाया जाएं लेकिन बिल्डिंग की कमी होने के कारण शिक्षकों को मजबूर होने के बाद जर्जर भवनों में ही छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराना पड़ रहा है जबकि दिन गुरुवार को दोपहर शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा मैं कक्षाएं लगी हुई थी तभी अचानक से छत की सीलिंग टूट गई जो कि सविता पिता राजेश और स्वाति पिता लखन ये छात्राएं घायल हो गई वहीं ग्रामीणों की मदद से छात्राओं को प्राथमिक उपचार कराया गया

इनका कहना है
जनपद शिक्षा केंद्र बंडा के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि जानकारी लगते ही जन शिक्षक को भेजा गया है प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारी को भेजा जाएगा
सुरेंद्र सिंह ठाकुर बीआरसी बंडा

इनका कहना है

सबसे पहले घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार कराया गया मैने डीपीसी को निरीक्षण करने के लिए भेजा जाएगा और तत्काल प्रस्ताव बनाकर निर्माण कार्य किया जाएगा,वर्तमान का भवन 2009 में बना था संभवः इसकी भी जांच कराई जाएगी- अखलेश पाठक जिला शिक्षा अधिकारी सागर।

Scroll to Top