सागर- देवरी कला। दक्षिण वन मंडल सागर के अंतर्गत देवरी गौरझामर और केसली तीनों वन परीक्षेत्रों में जमकर सागौन तस्कर सक्रिय हैं। लेकिन वन विभाग के अधिकारी जंगलों की हो रही कटाई को लेकर बेपरवाह बने हुए हैं। बरसात के दिनों में बीड घाट से लेकर रेंजर और एसडीओ तक के अधिकारी जंगलों में भ्रमण पर नहीं निकलते हैं और अपने घरों में आराम फरमाते रहते हैं और फर्जी ढंग से बीड निरीक्षण कागजों में करते रहते है ,वही जंगलों में तस्करों का राज चलता है।
देवरी क्षेत्र के जंगलों में लंबे समय से सागौन की लकड़ी की तस्करी बेरोकटोक चल रही है। देवरी रेंज में नरसिंहपुर जिले की सीमा से लगे जंगलों में कई सालों से बेशकीमती सागौन की तस्करी की जा रही है यहां के जंगल लगातार हो रही कटाई के कारण मैदान बनते जा रहे हैं। पिछले दिनों मुहली सर्किल के जंगलों में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी की कटाई हुई है और तस्करों द्वारा बराज नदी के पानी में बहा कर बड़ी तादाद में सागोन के लट्ठे नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में ले जाते हुए पकड़े गए। यह कार्रवाई नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा वन विभाग द्वारा की गई है। वही देवरी रेंज के अधिकारी इन सब घटनाक्रम से बेखबर बने रहे ।जानकारी के अनुसार इस सागौन तस्करी में देवरी रेंज के बीट गार्ड से लेकर उच्च अधिकारियों की भी मिलीभगत पर आरोप लग रहे हैं। देवरी रेंज के सहजपुर और केरपानी के सर्कल सागोन की बेशकीमती लकड़ी की कटाई का सिलसिला बेरोकटोक ढंग से चल रहा है। इस संबंध में जब वन परीक्षेत्र अधिकारी देवरी राघवेंद्र भदोरिया से बात करना चाहे तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। कमोबेश हाल केसली रेंज में भी देखा जा सकता है यहां की मारा माधौ एवं अन्य वीटों जमकर सागौन तस्कर सक्रिय हैं और बड़ी तादाद में के केसली में फर्नीचर मार्ट में सप्लाई हो रही है। यही हालात गौरझामर रेंज के विभिन्न वीटों में भी देखने को मिल रहा है। गौरझामर रेंज की हथखोह,पौड़ी, भिलैयां, पड़रई, वीडियो में सागौन तस्कर सक्रिय है जो बाइक और फोर व्हीलर से सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हैं।
इनका कहना है
गौरझामर रेंज में बड़ी तादाद में आंधी तूफान से वृक्ष उखड़ गए हैं जिन्हें लकड़ी चोर ले जा रहे हैं वन विभाग द्वारा लगातार गश्त की जा रही है पिछले माह सात आठ लोगों को पकड़ा है तीन लोगों पर केस भी बनाया है। वनअपराध में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी कटाई की सूचना मिलती है वह तत्काल कार्रवाई करते हैं उन्होंने अपने मोबाइल नंबर भी सभी क्षेत्रों में लोगों को उपलब्ध कराए हैं- दीपांकर सिंह ,वन परीक्षेत्र अधिकारी गौरझामर।
खबर का असर.com न्यूज के लिए भूपेंद्र ठाकुर की खबर✍️