सागर नगर के सकल जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव 18 सितंबर को
गजेंद्र ठाकुर/ सागर। नगर की सकल जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी पर्व का आयोजन 18 सितंबर दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से गोपालगंज स्थित जैन हाई स्कूल के प्रांगण से किया जा रहा है, कार्यक्रम जैन मुनि श्री विरंजनसागर जी महाराज एवं आर्यिका रत्न 105 दृढ़मति माताजी के सानिध्य में संपन्न होगा,कार्यक्रम में मुनि श्री एवं माता जी के प्रवचन भी होंगे।
विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि यह क्षमावाणी कार्यक्रम सागर शहर की संपूर्ण जैन समाज का
क्षमावाणी कार्यक्रम है, इसमें पूरा सकल जैन समाज कार्यक्रम का आयोजक है आज आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया गया इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में मप्र शासन के मंत्री माननीय ओमप्रकाश सकलेचा जी, माननीय गोपाल भार्गव जी,माननीय भूपेंद्र सिंह जी,माननीय गोविंद सिंह राजपूत जी,माननीय सांसद राज बहादुर सिंह जी,महापौर संगीता सुशील तिवारी जी,भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत भी सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान संतोष जैन घड़ी,सुरेंद्र जैन माल्थोन, सुनील जैन, वीरेंद्र जैन,सुरेंद्र जैन सट्टू, डॉ क्रांत कुमार सराफ, अमित जैन,पराग बजाज,रजनीश जैन,तरुण जैन कोयला उपस्थित थे
ख़ास ख़बरें
- 13 / 08 : मंत्री राजपूत ने अपने निज निवास मातेश्वरी पर फहराया तिरंगा
- 13 / 08 : मनी सिंग गुरोंन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए महासंघ प्रदेश मंत्री
- 13 / 08 : खरपतवारनाशी दवाओं से फसल में हुए नुकसान पर एफआईआर दर्ज की गई
- 13 / 08 : सागर में 3 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला
- 13 / 08 : NH-44 पर भीषण हादसा: खड़ी यात्री बस में ट्रक की टक्कर, 15 यात्री घायल
सागर नगर के सकल जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव 18 सितंबर को,विधायक ने देखी व्यवस्थाएं
KhabarKaAsar.com
Some Other News