स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति जागरूता और युवाओं / नागरिकों को जोड़ने हेतु विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जायेगी
सागर। स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने नागरिकों को जागरूक करने और उनकी सहभागिता विशेषकर युवाओं को जोड़ने के लिये विभिन्न तारीखों को अलग-अलग कार्यक्रमों आयोजित किये जायेंगे जिनकी शुरूआत 17 सितम्बर को अटल पार्क में आयोजित होने वाली रैली से हो रही है, जिसमें भाग लेने के लिये क्यू आर कोड और web
innovateindia.mygov.in/
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों में नागरिकों में विशेषकर युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ना है 26 सितम्बर को घर में छोटे बच्चों के खिलौने यानि घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं से और उपयोगी वस्तुयें कैसे बना सकते है और अंत में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नागरिकों को घरों से निकलने वाले कचरे गीले कचरे से मटकाखाद बनाकर तथा सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, कागज, ब्लेड,वच्चो के डाईपर और मेडीकल वेस्ट कचरे को कचरा गाडी मे बने हरे-नीले-लाल-पीले और काले रंग के डस्टविनो मे देकर कचरा पृथ्कीकरण मे सहयोग कर सकते है और कचरे का उत्सर्जन कम कर सकते है जो समय की आवश्यकता भी है और स्वच्छता वनाये रखने मे सहयोग भी।