करोड़ों रूपये की चाँदी कथित की तस्करी का मामला।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने निलंबन की कार्यवाही को बताया नाकाफी।
कथित एस पी स्क्वाड के सम्पूर्ण कार्यकाल की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग।
सागर – मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी की कथित तस्करी के मामलें में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पाये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी टीआई सतीश सिंह सहित 06 पुलिस कर्मियों के किये गये निलंबन की कार्यवाही को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने नाकाफी बताया हैं।
उन्होंने कहा कि बिना किसी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति व क्षेत्राधिकार से परे जाकर अनाधिकृत चैकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों के स्क्वाड का गठन कब और किस के द्वारा किया गया साथ ही ऊक्त स्क्वाड को ही हर मामलें में शामिल क्यों किया जाता रहा इसकी सूक्ष्म जांच किये जाने के साथ साथ ऊक्त स्क्वाड के सम्पूर्ण कार्यकाल में जितनी भी कार्यवाहियां हुई हैं ऊक्त समूचे प्रकरणों की निष्पक्ष व सूक्ष्म जांच की जाती हैं तो कई गम्भीर मामलें और उजागर हो सकेंगे। श्री चौधरी ने चेतावनी दी हैं कि तय समय सीमा में निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही हैं आन्दोल करेगी।
पत्रकारों को इस खुलासे की दी पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने ट्वीट करके बधाई
सागर में करोड़ो की चांदी की कथित तस्करी मामलें को बेबाक तरीके के उगागर करने में महत्वपूर्व भूमिका अदा करने वाले निर्भीक, निडर पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई…..
— Surendra Choudhary (@surendrainc_) September 20, 2022