जनसेवा दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस टेंचिंग ग्राउंग,छात्रावास परिसर में किया गया पौधरोपण

0
1

जनसेवा दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
टेंचिंग ग्राउंग,छात्रावास परिसर में किया पौधरोपण

सागर,17 सितंबर 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद रहली द्वारा टिकीटोरिया के पास स्थित टेंचिंग ग्राउंड व छात्रावास परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया। जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आम, नीम, पीपल, बरगद, कदम, सहित अन्य फल व छायादार पौधे लगाए गया। नपा द्वारा टेंचिंग ग्राउंड में मिनी नर्सरी भी लगाई गई है, जहाँ वर्षो पहले लगाए गए पौधे अब पेड़ बन गए है यहाँ पौधों को तैयार भी किया जाता है।पौधरोपण के बाद नपा कार्यालय में प्रधानमंत्री का लाइव सम्बोधन भी सभी को सुनवाया गया।कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्री देवराज सोनी, सीएमओ श्रीमती ज्योति शिवहरे,उपयंत्री शिवराम साहू, पार्षद श्री अमित नायक, सर्वश्री प्रियेश पटेरिया, विक्की भारद्वाज, एस के चौबे, राजेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र अहिरवार, अमित राठौर, विक्रम ठाकुर, दरोगा महेश ठाकुर,रामगोपाल प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, मधुर तिवारी, मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here