गोपालगंज के बहुचर्चित नवविवाहिता की मौत के मामलें में पोस्टमार्टम रिपोर्टर आई ! CSP कर रहे हैं जाँच

0
1

सागर। बीते दिनों गोपालगंज थाना क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में देर रात नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला था। प्रतिष्ठा उर्फ ऊर्जा पति पुनीत शर्मा उम्र 27 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी अपने ही घर में फांसी पर लगटी मिली थी, परिजन कमरे में पहुंचे तो शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर सिटी सीएसपी प्रवीण अष्ठाना, टीआई कमल सिंह मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पंचनामा करवाई की गयी थी
सूत्र बताते हैं कि बहुप्रतीक्षित पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब आ गयी है और उसमे चोटों के निशान का भी उल्लेख है साथ ही हैंगिंग बतलाई गयी है
बता दें CSP सिटी प्रवीण अष्ठाना इस मामलें की जांच कर रहे हैं जो फिलहाल विभागीय कार्य से बाहर है

मृतका प्रतिष्ठा उर्फ ऊर्जा की शादी इसी साल जनवरी माह में श्रीराम कॉलोनी निवासी पुनीत शर्मा के साथ हुई थी मृतका का मायका कटनी में है और मायके पक्ष ने मृतिका प्रतिष्ठा के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है बहरहाल पुलिस जांच की बात कर ही है
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि मामला गंभीर है और पुलिस इसे सख्ती से देख रही हैं तो वहीँ दोनों पक्षों की ओर से राजनेतिक हस्तक्षेप की भी खूब चर्चाये उठ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here