पुलिस उपनिरीक्षक मकसूद अली का तबादला, अधिकारी बोले निष्पक्ष और ईमानदार अधिकारी हैं

0
1

भूपेंद्र ठाकुर ✍️ देवरी। पुलिस थाना देवरी में पदस्थ रहे उपनिरीक्षक मकसूद अली की पदस्थापना खिमलासा थाना प्रभारी के रूप में होने पर पुलिस थाना देवरी के थाना प्रभारी एवं आरक्षको ने भावभीनी विदाई दी, इस दौरान एसडीपीओ पूजा शर्मा ने बताया कि ईमानदारी निष्पक्ष अधिकारी हैं मकसूद अली साथ ही थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने भी उपनिरीक्षक मकसूद अली की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर पालिका और पंचायत चुनाव में उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराएं वह कर्मठ ईमानदार अधिकारी के रूप में देवरी थाने में काम करते रहे है, और आगामी थाने में भी इसी तरह अपना कार्य ईमानदारी के साथ करते रहें। इनके जाने की एक तरफ खुशी है ,कि यह खिमलसा थाना प्रभारी बने और दुख इस बात का है की वह देवरी से जा रहे है।

इस दौरान विदाई कार्यक्रम को उपनिरीक्षक किरण वटके, निशांत भगत ,बद्री प्रसाद कुर्मी, आदि ने भी संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, इस दौरान उप निरीक्षक मकसूद अली ने देवरी थाने में मिले सहयोग और अधिकारियों के मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा देवरी पुलिस थाना एक सहज और सरल पुलिस थाना है जहां मेने अपने कार्यकाल का सबसे ज्यादा समय बिताया ,मुझे चुनौतीपूर्ण थानों में कार्य करने में मजा आता है ।विदाई समारोह के दौरान महेंद्र पांडे, प्रताप सिंह राजपूत, पंकज पटेल, तेज सिंह, प्रदीप दुबे, बद्री प्रसाद कुर्मी, निशांत भगत, विनोद पांडे, नरसिंह ठाकुर, पूरन यादव ,मुकेश आजाद, प्रमोद सिंह,सहित पुलिस थाना देवरी का स्टाफ मौजूद रहा।

चैनल हैड गजेंद्र ठाकुर सागर- 9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here