Wednesday, December 24, 2025

बस स्टैंड पर बसों में चढ़ते-उतरते समय यात्री बारिश आदि से सुरक्षित रहें- स्मार्ट सिटी सीईओ

Published on

बसस्टैंड पर बसों में चढ़ते-उतरते समय यात्री बारिश आदि से सुरक्षित रहें : स्मार्ट सिटी सीईओ

वृद्धाश्रम परिसर को बाउंड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित बनाएं
वृद्धाश्रम, बसस्टैंड एवं स्मार्ट रोड फेस-2 के कार्यों का सीईओ ने लिया जायजा

सागर। वृद्धाश्रम में सभी निर्माण वृद्धजन की जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें। वृद्धाश्रम बिल्डिंग के परिसर को बाउंड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित बनाएं। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने दिए। वे स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स के साथ स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं न्यू आरटीओ के पास बनाए जा रहे सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम, बसस्टैंड और स्मार्ट रोड फेस-2 में शामिल राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ जाने वाली सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के द्वारा एक मॉडर्न ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निर्माण किया जा रहा है। यहां रहने वाले वृद्धजन को उनकी जरूरत से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराना ही हमारा उद्देश्य है। ताकि वे यहां की सुविधाओं का सहजता से उपयोग कर सुरक्षित माहौल में प्रसन्नता से रह सकें। यहां किए जा रहे प्रत्येक निर्माण को वृद्धजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए करें। न्यू आरटीओ के पास करीब सवा एकड जमीन पर भूतल और दो-मंजिला सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें लिफ्ट, रैम्प, आपातकालीन सहायता, किचिन, डायनिंग, मनोरंजन, योगा और सामाजिक गतिविधियों के लिए हॉल, पार्क आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें 40 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
इसके बाद उन्होंने न्यू आरटीओ के पास ही बनाए जा रहे पेरीफेरी बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बसस्टैंड पर बसों में चढ़ते-उतरते समय यात्री बारिश, धूप आदि से सुरक्षित रहें, इसका विशेष ध्यान रखते हुए प्लेटफार्म का निर्माण करें। बस स्टैंड परिसर की सड़कों के किनारे और रोटरी आदि पर सुंदर प्लांटेशन करें ताकि बस स्टैंड की सुंदरता और बढ़े व ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके परिसर को भी बाउंड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित बनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 में शामिल राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क को यहां से गिरधारीपुरम जाने वाली सड़क से जोड़ें। राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ तक दोनों ओर 9-9 मीटर कैरिज-वे सहित बनाई जा रही इस सड़क की लम्बाई 3200 मीटर है। इस सड़क के सुव्यवस्थित निर्माण के बाद नागरिकों को आवागमन के लिए यहां 6-लेन सड़क की सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी टीम लीडर व एक्सपर्टस सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest articles

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता जबलपुर। चार दिन पहले...

भूसे के ढेर में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग

भूसे में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग सागर। सानौधा में...

More like this

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता जबलपुर। चार दिन पहले...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।