नरयावली विधायक की मौजूदगी में कृषि विज्ञान केंद्र में वृहद पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण का आयोजन

0
1

केवीके सागर में वृहद पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण का आयोजन
सागर, 17 सितंबर 2022 कृषि विज्ञान केन्द्र, के सहयोग से 17 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी के मुख्य आतिथ्य में केवीके में आयोजन किया गया। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. के एस यादव के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामों से लगभग 130 कृषक- कृषक महिलायें तथा वैज्ञानिकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों द्वारा प्रांगण में फलदार वृक्ष एवं षोभाकारी पौधे जैसे थू्रजा आदि के पौधे रोपण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि  गुलाब सींग, इफको से  दीपक पाल एवं स्टेट को आर्डिनेटर  आर.पी.द्विवेदी, मानव विकास के डायरेक्टर फादर फिलिप्स थॉमस, दिनेष नामदेव के अलावा विभिन्न गांव के सरपंच श्री आफीसर सिंह यादव, श्री रामअवतार लोधी, अजय चौबे, प्रहलाद आठ्या,  अरविंद घोषी,  पाराषर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी किसानों को सब्जी बीज किट प्रदाय किये गये। तथा फलदार एवं वन वृक्षों में अत्यंत उपयोगी पौधे नीम, आंवला, आम, पपीता, सीताफल इत्यादि के कुल 640 पौधों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. ममता सिंह एवं डॉ. वैषाली षर्मा द्वारा खान-पान में सब्जियों एवं पोषण युक्त अनाज के विषिष्ट महत्व के बारे में तथा डी.पी.सिंह द्वारा पषुधन का पोषक तत्व में उपयोग एवं महत्व के साथ-साथ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के.एस.यादव द्वारा फलदार वृक्षां एवं सब्जियों का किचिन गार्डन में लगाने एवं उनका प्रबंधन के साथ-साथ प्राकृतिक खेती से लाभ के बारे में विस्तार से समझाइष दी गयी। कु. निकिता राजपूत का कार्यक्रम के पंजीयन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंधन में प्रमुख भूमिका रही।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लारिया द्वारा अपने संबोधन में किसानों से अपील की कि वे जीवन को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए तथा संतुलित पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा अपने आस-पास जहर मुक्त सब्जी का उत्पादन अवष्य करें। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देष के कुल 713 केवीके में इफको के सहयोग से लगभग दो लाख से अधिक सब्जी बीज के पैकिटों का वितरण किया गया तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा इस अवसर पर किसानों को पोषण महत्व तथा वृक्षारोपण के महत्व को प्रतिपादित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here