MP: अब तक 4 चौकीदार मारे गए साइको किलर की गिरफ्तारी बनी सागर पुलिस की चुनौती

सीरियल किलिंग से दहशत: बीती रात निर्माणाधीन भवन के चौकीदार की सिर फोड़कर हत्या

अब तक 4 चौकीदार मारे गए साइको किलर की गिरफ्तारी बनी पुलिस की चुनौती पुलिस, जानकारी के आधार पर स्कैच किया जारी
सागर. सीरियल किलिंग की वारदातों से शहर में दहशत बनी हुई है। मंगलवार रात को भोपाल हाइवे पर रतौंना के पास निर्माणाधीन भवन के चौकीदार की फावड़े से सिर फोड़कर हत्या कर दी गई। रात करीब 12 बजे हमले के बाद चौकीदार को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया था जहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई। शहर में मई माह में मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हुई हत्या सहित अब तक चार चौकीदारों को अज्ञात सिरफिरा हत्यारा मौत के घाट उतार चुका है। बुधवार शाम को रतौंना के जंगल में संदिग्ध व्यक्ति नजर आने की सूचना पर एसपी तरुण नायक अधिकारियों और कई थानों का बल लेकर पहुंचे और देर रात तक चप्पे- चप्पे की सर्चिंग की जाती रही। सीरियल किलर की पहचान के लिए पुलिस ने बुधवार को एक स्कैच भी जारी किया है।
रेलवे ओवर ब्रिज, ट्रक बॉडीमेकिंग कारखाने और कॉलेज के चौकीदार की हत्या के बाद मंगलवार रात भोपाल रोड पर रतौंना में निर्माणाधीन भवन के चौकीदार की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर रात पौने 12 बजे घर में घुसा और वहां सो रहे चौकीदार मंगल अहिरवार निवासी संत रविदास वार्ड के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में चौकीदार का सिर फट गया और हमलावर उसे मृत समझकर भाग निकला। कुछ देर बाद खून से लथपथ मंगलसिंह पेट्रोल पम्प तक पहुंचा जहां से उसे पंपकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया। भोपाल में उपचार के दौरान चौकीदार मौत हो गई। रतौंना में जहां बीती रात चौकीदार मंगल सिंह पर हमला हुआ था उसके नजदीक जंगल में बाहरी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने की सूचना बुधवार शाम एसपी तरुण नायक तक पहुंची। खबर लगते ही एसपी नायक मोतीनगर, कोतवाली, कैंट थानों के पुलिस जवानों एवं अधिकारियों के साथ सर्चिंग करने जंगल में उतरे। एसपी और पुलिसकर्मी घंटों तक जंगल के चप्पे- चप्पे की तलाशी लेते रहे। रात 12 बजे के बाद भी जंगल में सर्चिंग जारी रही। मंगलवार रात को भी वारदात के बाद पुलिस ने मोतीनगर के लहदरा नाका क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति के बनियान- पायजामे में दिखने की सूचना पर बड़ी नदी के किनारे की कॉलोनियों में सर्चिंग की थी। इस दौरान नाले में कूदकर भागने की आशंका के चलते पानी में भी तलाश की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।

कैमरों की नजर से बचते हुए वारदात
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीरियल किलिंग से शहर भर में दहशत फैलाने वाला साइको किलर बेहद शातिर है। अब तक जिन – जिन स्थानों पर उसने चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या की है उनके आसपास सीसीटीवी कैमरों में भी उसका चेहरा सामने नहीं आया है। उसे चौकीदारों के ड्यूटी पर अकेले होने की भी जानकारी पहले से थी। उसे चौकीदारों के गहरी नींद में होने का भी आभास था। इस वजह से वह बिना हथियार पहुंचा था। उसने वहीं पड़े मिले भारी- पत्थर और वजनदार घन (बड़ा हथौड़ा) से सिर फोड़कर उन्हें मार डाला। उसने इन स्थानों पर ऐसे किसी सामान को भी नहीं छुआ जिससे पुलिस को उसके फिंगर प्रिंट का भी पता लग सकें।
साइको सीरियल किलर की गिरफ्तारी पुलिस के सामने चुनौती बनी हुई है। पहली बार पुलिस भी इस अनजान साइको किलर की पहचान को लेकर बेबस नजर आ रही है। एसपी तरुण नायक द्वारा चौकीदारों की हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ने बनाई गई 15 पुलिस टीम मंगलवार रात के बाद बुधवार को भी लगातार सक्रिय रहीं। इस दौरान अलग- अलग क्षेत्रों में 170 से ज्यादा गुमटी संचालक, दुकानदार, एटीएम बूथ गार्ड और वारदात स्थलों के आसपास के रहवासियों से भी पूछताछ की गई है। एक स्कैच भी बनवाया गया है, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं आया है। वारदातों के पीछे की वजह जानने पुलिस ने शहर भर में सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया है। पुलिस सागर स्टेशन के दोनों ओर रेलवे ट्रैक और आसपास भी नजर रखे हुए है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top