मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी सीएम हेल्पलाइन योजना में सागर पुलिस विभाग की रेटिंग A ग्रेड
अगस्त माह में शिकायत संतुष्टि पहुची 81.73% के साथ A ग्रेड पर
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के विधिवत निपटारे में सागर पुलिस विभाग का प्रदेश में संतुष्टि के साथ A ग्रेड चल रहा है
बता दें यह स्थान शिकायकर्ता की शिकायत को संतुष्टिपूर्ण समाधान के बाद मिलता है जिसका मापदंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल तय करता है
सागर जिले के सभी थानों में अगस्त माह के आंकड़ों पर गौर करे तो करीब-करीब सभी थाना पुलिस ने इस दिशा में अच्छा कार्य किया है
शिकायत निम्न स्तर पर नही निपटाती सागर पुलिस
जानकारी में अनुसार पुलिस विभाग सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण कराने में अग्रणी नजर आ रहा है जिस पर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल ने सागर पुलिस की कार्यप्रणाली को संतुष्टि पूर्ण माना है
50 दिन से ऊपर लंबित शिकायतों के निवारण में अच्छी मार्किंग
जिले में इस तरह की करीब 300 के आस पास शिकायत है जो 50 दिन के ऊपर पहुँच चुकी है ऐसी शिकायतों को गंभीरता से निराकृत करने में पुलिस की तत्परता सामने आई है
अगस्त माह में शतप्रतिशत शिकायतों के निराकरण में इन थानो ने अच्छा कार्य किया
शाहगढ, नरयावली, बहरोल, यातायात थाना, छानबीला
इस अभी थानों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का 100% निराकरण किया
साथ ही जिले के अन्य सभी थानों में अगस्त माह की शिकायतों के निपटारे में A ग्रेड मिला है
A ग्रेड- जब शिकायतों का विधिवत निराकरण का आंकड़ा 80% से ऊपर होता है
बहरहाल सागर पुलिस सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में संजीदा नजर रही है.
“एक एक सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से देखा जा रहा है साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय इसमे स्वयं निगरानी रखते हैं, आज शिकायतों के समाधान की स्थिति ठीक दिशा में हैं, सभी थाने A ग्रेड में है, स्थिति और बेहतर की जा रही है, L4 पर आने वाली शिकायतों में काफी कमी आ चुकी है इसमें और प्रयास जारी है– विक्रम सिंह कुशवाहा अति. पुलिस अधीक्षक सागर”