विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानसभा में उठाया शासकीय विद्यालय में शुद्ध पेयजल,सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का मुद्दा

0
1

विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानसभा में उठाया शासकीय विद्यालय में शुद्ध पेयजल,सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का मुद्दा
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्यप्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था तथा शौचालय का मुद्दा उठाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से जानकारी मांगी की शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में से कितने विद्यालयों में स्वयं का शुद्ध पेयजल स्त्रोत नहीं है एवं कितने विद्यालयों में रनिंग वाटर सुविधा सहित व्यवस्थित शौचालय नहीं हैं तथा कितने विद्यालय सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल भी हैं उनमें वर्तमान में क्या वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है साथ ही विद्यालयों में नियमित साफ-सफाई के लिए क्या व्यवस्था निर्धारित की गई है क्या इन सभी विद्यालयों में अलग से सफाई कर्मचारी नियुक्त यदि नहीं है तो सुनिश्चित की जाती है उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन एवं परिसर की उपयुक्त साफ सफाई ना होने से शैक्षणिक वातावरण एवं छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here