विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव के संबंध में निवास पर समिति के साथ बैठक की

विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर होने वाले गरबा महोत्सव के संबंध में निज निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

पूर्ण धार्मिक आराधना भक्ति भाव के साथ होगा गरबा महोत्सव का आयोजन-शैलेन्द्र जैन

गजेंद्र ठाकुर- सागर। नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर होने वाले गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा निज निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, पूरे में गरबा की धूम मची हुई है। गुजरात राज्य से शुरू होकर गरबा आज पूरे देश में पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण चारों दिशाओं में गरबा का आयोजन किया जाता है। हमारे सागर नगर मंे विभिन्न समितियों एवं एंजियों के माध्यम गरबा का आयोजन किया जाता है। इस बार हमने विचार किया इस गरबा महोत्सव को और बड़ा स्वरूप प्रदान कर इसका आयोजन किया जाये। इसी तारतम्य में हमने सिंहस्थ गरबा समिति के साथ मिलकर सामुहिक रूप से भव्य गरबा महोत्सव आयोजित करने का निश्चय किया है। इस बार सागर में बड़े उत्साह एवं पूर्ण धार्मिक संस्कृति के आधार पर सात दिवसीय गरबा महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा। गरबा के साथ-साथ लोगों को मेले जैसा आयोजन करने की दिशा में कार्य करने की सोच है। जिन प्रतिभागियों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने के लिये अपना पंजीयन करा लिया है, उनकी सागर शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण चल रहा है। ऐसे प्रतिभागी या उनके परिवारजन जो इस गरबा महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं एवं इस मेले का आनंद लेना चाहते है, परन्तु पंजीयन नहीं कराया है। ऐसे प्रतिभागियों के लिये अलग से एक सर्किल तैयार किया जायेगा। इस तरह दो सर्किल तैयार किये जायेगे। एक सर्किल में पंजीयन वाले प्रतिभागी एवं दूसरे सर्किल मंे बिना पंजीयन वाले सामान्य प्रतिभागी रहेगे। हमने इस प्रतियोगिता के नियम सक्त किये है, ताकि कोई भी देवी के आराधना के पावन पर्व में धार्मिक वायुमंडल को दूषित न कर सके। सभी शहरवासी सपरिवार इस गरबा महोत्सव में उपस्थित हो एवं शांतिपूर्वक गरबा महोत्सव एवं मेले का आनंद ले। हम गरबा को बड़े शहरों एवं महानगरों की भांति शने-शने सागर नगर में स्वरूप प्रदान करेंगे। अभी हमने जैन पब्लिक हाई स्कूल के मैदान को गरबा महोत्सव के तैयार किया है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, आप सभी पत्रकार बंधुओं के माध्यम से यह विषय जन-जन तक पहुँचेगा, तभी ज्यादा से ज्यादा लोग इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति तय कर पायेगे। इसी उद्देश्य को लेकर हमने आज इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,संरक्षक अभिषेक जैन (रोटेरियन),मुकेश जैन, नमन जैन मनुहार सिंहस्थ NGO से आयोजक लकी सराफ, विक्की सराफ, संकल्प जैन, अंशुल गुप्ता, आर्यमन केशरवानी ,अभिषेक पटैल , रचना रैकवार तृप्ति तिवारी ,गोविंद पटैल,राजेन्द्र आठ्या, आशीष सोनी, मुस्कान साहू, सुरभि सोनी,सुशील पटैल,समीर ,हर्षित जैन, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top