विधायक जैन ने गौशाला में दान की एम्बुलेंस
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने श्री प्रेम जी गौ धाम गौशाला गोंसरा के लिए 8 लाख 78 हजार रुपए की राशि से गौ वंश की रक्षा के लिए एंबुलेंस प्रदान की उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में भी विधायक जैन ने सांवरे सरकार गोशाला के लिए विधायक निधि से 2 गौ एंबुलेंस प्रदान कर चुके हैं, इन एंबुलेंस का प्रयोग दुर्घटना ग्रस्त या बीमार गौ वंश के इलाज के लिए प्रयोग किया जायेगा।
विधायक जैन ने गौ एंबुलेंस की चाबी गोशाला के संरक्षक अतुल प्रेम जी महाराज,बसंत बाबा चौरसिया को सौंपी इस अवसर पर सुखदेव मिश्रा,टीकाराम साहू,संजय शर्मा,रमेश साहू,लोकेश चौरसिया,सचिन चौरसिया उपस्थित थे।