मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयोग भोपाल ने चौबे को प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित
भूपेंद्र ठाकुर✍️ देवरी कला। भारत निर्वाचन आयोग के, कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा 1 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक आधार संग्रहण अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत, आधार संग्रहण कर, वोटर आईडी से लिंक होने का टारगेट रखा गया था। अनुभाग देवरी से प्रमोद कुमार चौबे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 देवरी के मतदान केंद्र क्रमांक 215, छीर ने अगस्त माह में ही शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। कलेक्टर एवं दंडाधिकारी के निर्देशन में सी एल वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं संजय दुबे तहसीलदार महोदय देवरी के द्वारा आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। एसडीएम महोदय के द्वारा शत्-प्रतिशत कार्य प्रगति वाले बीएलओ के लिए शुभकामनाएं दी। तहसीलदार संजय दुबे ने सभी बीएलओ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश जैन,राहुल पलिया, राहुल सोनी एवं विवेक जैन उपस्थित रहे।