सागर। 4 चौकीदारों की सिलसिलेवार हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया, बता दें किलर ने भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में गुरुवार रात गार्ड की हत्या कर दी मार्बल के टुकड़ों से उसका सिर कुचल दिया गया, सागर पुलिस ने शुक्रवार को सीरियल किलर शिव धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक किलर शिव ने भोपाल में गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या करना कबूला है। सोनू ईदगाह इलाके में रहता था वह खजूरी सड़क इलाके में एक मार्बल की दुकान में काम करता था
खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सोनू की उस दौरान हत्या की गई जब वह दुकान में सो रहा था घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है,
बता दें सागर में 4 चौकीदारों की हत्या करने के बाद किलर भोपाल पहुच गया और वहां भी एक चौकीदार की हत्या कर दी बहरहाल पुलिस किलर को सागर ला रही है और इसके बाद ही बड़ा खुलासा हो सकता है
सागर पुलिस कप्तान तरुण नायक ने बिगत 3 दिन में 15 टीमें बनाकर अलग अलग जगहों पर सक्रियता से रवाना की थी साइबर से मिले पिन पॉइंट इनपुट से टीम भोपाल रवाना हुई जहाँ किलर पकड़ा गया पर इस बीच किलर ने एक चौकीदार की हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार भोपाल से गिरफ्तार सीरियल किलर का कहना है कि वह केजीएफ फिल्म से प्रेरित था और भविष्य में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की उसकी योजना थी। अब तक छह हत्याएं कबूली उम्र 19- केसली सागर निवासी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक हत्या पुणे में भी की है…
हत्यायें कर फ़ेमस होना चाहता था…