BMC में नकाबपोश महिला ने किया बच्चा चोरी, बच्ची निकली तो थेले में रखकर सीढ़ियों पर छोड़ दिया, कैमरे ख़राब- डॉ पिप्पल
बीएमसी में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागरः पहले हमदर्द बनी 5 मिनट नवजात संभालने दिया तो चोरी कर लिया, बच्ची निकली तो सीढ़ियों पर छोड़ दिया
मप्र के सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने प्रसूता को भरोसे में लेकर नवजात संभालने के बहाने नवजात को चोरी कर लिया। जानकारी लगी है कि उसने लड़के के फेर में बच्चा चुराया और जब पता चला कि यह तो बच्ची है तो उसे थेले में रखकर सीढ़ियों पर छोड़कर भाग गई। लोगों ने जब थेले से बच्ची की आवाज सुनी तो हड़कंप मच गया।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बुधवार को बुर्का पहने एक महिला ने नवजात को चोरी कर लिया। बाद में अस्पताल के पीछे की तरफ सीढ़ियों पर एक थेले में रखा नवजात बच्ची रखी मिली। आशंका है कि बच्चा चुराने वाली महिला ने उक्त नवजात बच्ची को बच्चे के धोखे में चुरा लिया होगा, बाद में जब उसे पता चला कि यह तो बच्ची है तो उसे सीढ़ियों पर छोड़कर भाग गई। अस्पताल में आने-जाने वालों ने जब थैले में से बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। इधर गायनी ओपीडी में उसकी मां हैरान-परेशान बच्ची को तलाश रही थी।
बीएमसी में बुधवार को स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में सेमराबाग बरारु से प्रसूता रीना शिल्पी पति राजू शिल्पी आई थीं। उनका बीते 9 सितंबर को सीजर हुआ था। उनकी स्वस्थ्य बच्ची जन्मी थी। वे घर से रुटीन चैकअप कराने गायनी विभाग आई थीं। स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में लंबी लाइन लगी थी, सो रीना बाहर गलियारे में बाहर बैंच पर बैठ गईं। उनके पास में ही बुर्का पहने एक महिला बैठी हुई थी। आसपास में बैठने के कारण रीना व दूसर महिला आपस में हल्की-फुल्की बात करते रहे रीना के चैकअप का नंबर आया तो स्टाफ ने नवजात बच्ची को संक्रमण का खतरा बताकर उसे ओपीडी में ले जाने से रोक दिया। इसके बाद वह महिला रीना से बोली कि आप बच्चा मुझे दे दो मैं संभाल लूंगी आप चैकअप करा लो। रीना ने भरोसा कर बच्ची को उसकी गोद में सौंप दिया और डाॅक्टर के चैंबर में चैकअप कराने चली गईं। करीब 10 मिनट बाद बाहर आईं तो वह महिला बेंच पर नहीं थी। रीना से सोचा यहीं कहीं घूम रही होंगी बच्ची रो रही होगी इसलिए बहला रही होंगी। रीना ने बुर्का पहने महिला को आसपास तलाशने का प्रयास किया, लेकिन वह नजर नहीं आई। इस दौरान उनके पति राजू शिल्पी नीचे थे, जिन्हें फोन करके ऊपर बुलाया और जानकारी लगी तो होश उड़ गए। बच्ची व महिला की चारों तरफ तलाश शुरु की गई तो हंगामा मच गया।
अस्पताल में पीछे वार्ड की सीढ़ियों पर थेले में रो रही थी बच्ची
इधर अस्पताल में वार्ड की तरफ पीछे सीढ़ियों पर एक थैला रखा था। आते-जाते लोगों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। अचानक थैले से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी तो लोगों ने देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची रखी थी। आसपास भीड़ लग गई, सुरक्षा गार्ड दौड़कर आए। नर्सिंग स्टाफ को बुलाया गया तो उन्होंने बच्ची को संभाला। जब थैले में एक बच्ची मिलने की जानकारी प्रबंधन को मिली तो उधर से एक बच्ची गुमने की जानकारी पुलिस के माध्यम से मिली तो माजरा समझ आया। पुलिस ने रीना को बुलाकर बच्ची दिखाई तो वह रीना की निकली। इसके पहले नर्सिंग स्टाफ बच्ची को संभाले रहा। बच्ची को देख रीना की जान में जान आई और वह वहीं बच्ची को गोद में लेकर फूट-फूटकर रोने लगी। बाद में पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने सुपुर्दगी पत्र लिखवाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को घर ले जाने की अनुमति दे दी।
हालांकि इस तरह का पहला मामला यहां का पर जानकारी के मुताबिक बीएमसी में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं जिनकी परवाह सायद ही किसी को हो
गनीमत तो यह रही कि बच्चा स्वतः ही मिल गया वरना बीएमसी प्रबंधन बगैर कैमरे फुटज के बगले झांकता रहता और पुलिस के लिए यह मामला मुसीबत बन जाता !
इनका कहना हैं
मामला सामने आया है,जांच करा रहे हैं- गायनिक ओपीडी से एक बच्ची को संभालने के नाम पर ले जाने की जानकारी मेरे पास आई है। मामले में पड़ताल करा रहे हैं। स्टाफ ने बताया था बच्ची सीढ़ियों पर थैले में मिली थी। मामले में पुलिस ने बच्ची की मां को दिखाया तो उसी की बच्ची थी। पूरा मामला क्या है, कैसे हुआ, महिला कौन थी, क्यों आई थी, बच्चा ले जाने की नियत क्या चोरी थी, इसको लेकर पड़ताल करा रहे हैं। गायनी विभाग से जुड़ी सभी इकाईयों के आसपास सुरक्षाकर्मियों को अहतियात बरतने, संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, सीसीटीवी कैमरे अधिकांश खराब है और पुराने भी हैं इनको सही करने के निर्देश दिए गए हैं- डॉ. एसके पिप्पल अधीक्षक, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर।