नगर परिषद कर्रापुर में आचार सहिंता का खुला उल्लंघन कर किया जा रहा सड़क निर्माण।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत।
आचार सहिंता के उल्लंघन के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग।
सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर परिषद कर्रापुर के चुनाव की आचार सहिंता का खुला उल्लंघन कर चुनाव प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य को पत्र लिखा है। श्री चौधरी ने पत्र ने कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा के इशारे पर नगर परिषद कर्रापुर के वार्ड क्रमांक 09 के मतदाताओं व चुनाव प्रभावित करने की गरज से सड़क निर्माण कराया जा रहा हैं। जो चुनाव आचार सहिंता का खुला उल्लंघन हैं। जिसकी शिकायत वार्ड क्रमांक 09 से सत्तारूढ़ दल भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी सहित अन्य तीन प्रत्याशियों ने संयुक्त हस्ताक्षर से रिटर्निंग आफिसर से की हैं। श्री चौधरी कलेक्टर दीपक आर्य से दूरभाष पर हुई चर्चा में मांग की हैं कि आचार सहिंता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावें जिस पर कलेक्टर श्री आर्य ने दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।