108 एंबुलेंस नरयावली के सेमरापुल पर अनियंत्रित होकर पुल से टकराई ईएमटी और पायलट हुआ घायल एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त
सागर जिले के पीएससी आगासोद की 108 एंबुलेंस बीती देर रात एक मरीज को सागर जिला अस्पताल छोड़ कर वापस आगासोद जा रही थी इसी बीच ऐसी ही 108 एंबुलेंस नरयावली थाना अंतर्गत सेमरापुल पर अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी दोनों घायल हो गए, जानकारी मिलने पर दूसरी 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सागर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।