विधुत मंडल अभियंता संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन
ज्ञापन में 7 सूत्रीय माँगे
सागर। आज मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ की ओर से ऊर्जा मंत्री को मुख्य अभियन्ता सागर क्षेत्र के माध्यम से सात सूत्री मांगों हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से वर्षों से कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक यंत्री का करंट चार्ज दिया जाना चाहिए, सहायक यंत्रीयों की नई भर्ती पर रोक लगाना एवं कनिष्ठ यंत्री की नई भर्ती की जाना चाहिए, संविदा कनिष्ठ यंत्रीयों को नियमित किया जाना ,फील्ड पर तैनात कनिष्ठ यन्त्रियो को अकारण प्रताड़ित किया जाना बंद हो, कनिष्ठ यंत्री के ऊपर घातक विद्युत् दुर्घटना घटित होने पर धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में संबंधी मांग प्रमुख हैै उक्त ज्ञापन मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के नाम मुहम्मद आयूब खान अधीक्षण अभियंत को सौपा गया
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में सागर संभाग से बड़ी संख्या में कनिष्ठ यंत्री उपस्थित हुए जिनमें प्रमुख रूप से आरके अर्जरिया, आरके अरोड़ा, बी पी सिंह, अरविंद शुक्ल, ज्ञानेश् त्रिपाठी , आशुतोष रावत, पवन गुप्ता , मोहम्मद अजीज खान , अमित भूषण सिंह , मिलन परतेती, सुरेश धानुक, आदि कनिष्ठ यंत्री उपस्थित थे।