सागर। ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति खाने की सामग्री को अखबार के पेपर में रखकर न ही देगा और न ही लेगा। इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब हम कोई खाने की सामग्री ले या दे तो फूड ग्रेड मटेरियल में ही ले। अखबारी पेपर में सामग्री देते हुए यदि कोई पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाई भी की जाएगी।
सभी नागरिकों और दुकान मालिकों से अपील की गई है कि अखबारी कागज में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न तो ले और न ही किसी को खाने की सामग्री दी जाए, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े। इसके साथ ही खाने की सामग्री के लिए पत्तों से निर्मित दोने, बटर पेपर या अन्य सामग्री का उपयोग किया जाए।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवाचार शुरू किया है। इसे शहर के सभी इलाकों में दुकान मालिकों को बताया जा रहा ह,ै जिससे इस अभियान को सफल बनाया जाए। आम जनता की सहभागिता से इस अभियान से प्रदेश के साथ देश में सागरवासियों का नाम होगा।
ख़ास ख़बरें
- 16 / 08 : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का अभिनंदन किया
- 16 / 08 : सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मुहांसा और जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव बने
- 16 / 08 : माँ शारदा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, चमैली चौक सागर की ओर से जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
- 16 / 08 : डॉ अनिल तिवारी की ओर से जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
- 16 / 08 : महापर्व जन्माष्टमी 2025: आज नंदलाल जनमोत्स्व, जानिए पूजा के 9 शुभ मुहूर्त….
ईट राइट चैलेंज: अखबारी कागज का खाद्य पदार्थों के लिए उपयोग नहीं करें
KhabarKaAsar.com
Some Other News