मानव दुर्व्यवहार को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया जनचेतना अभियान
सागर- देवरी कला। महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने एवं मानव दुर्व्यवहार के रोकथाम के उद्देश्य से समाज में जनजागृति लाने के लिए पुलिस ने नगर के स्कूलों कॉलेजों में जनचेतना अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक सागर तारुण नायक के निर्देश पर मानव दुर्व्यवहार के रोकथाम के उद्देश्य से देवरी थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने देवरी नगर के सीएम राइस स्कूल पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सुनहरे पल मूवी दिखाकर जनचेतना जागृत करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद नगर के पी के पी कॉलेज में चल रहे गरवा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं युवतियों को सुनहरे पल मूवी दिखा कर मानव दुर्व्यवहार को रोकने के लिए जन जागृत किया। एव इस दौरान करीब 400 से अधिक छात्र छात्राओं और महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान थाना प्रभारी आशीष शर्मा उपनिरीक्षक किरण वटके सहित स्कूली छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।
खबर का असर.com के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर