कुएं में मिली लाश हत्या की आशंका, पुलिस जांच में मामला संदेही का मोबाइल बंद, पुलिस तलाश में जुटी
गजेंद्र ठाकुर- सागर। बुधवार की शाम करीब 5 बजे थाना मोतीनगर अंतर्गत ग्राम भापेल गोड़ीखेरा इलाके में राजेंद्र सिंह राजपूत के खेत में बने कुएं में मिली थी भूपेंद्र अहिरवार पिता कोमल अहिरवार (28) निवासी बडोना की लाश
परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाए थे
बुधवार की शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगो ने पुलिस को जानकारी दी और मौके पर मोतीनगर पुलिस अमला पहुँचा, पुलिस ने बताया मर्ग कायम कर जांच में लिया गया हैं मामला में परिजनों के आरोपों पर भी जांच पड़ताल जारी हैं पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, संदेही लोगो से पूछताछ जारी हैं एक संदेही जद से बाहर हैं जो मोबाइल भी नही रखता हैं उसकी तलाश की जा रही हैं।