देगुवा गांव में खेत में बने कुएं में मिली युवक की लाश
सागर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दे गोवा में खेत में बने हुए में 24 वर्षीय एक युवक की लाश पानी में उतराती हुई मिली है।
पुलिस थाना महाराजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम पिता सुरेंद्र दीक्षित उम्र 24 साल मंगलवार की दोपहर 3बजे से घर से लापता हो गया था जिसे परिजनों ने देर रात तक आसपास खोजने की कोशिश की।
बुधवार को सुरेंद्र दीक्षित शिवम की तलाश में गांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत पर पहुंचे तो वहां शिवम के जूते दिखाई दिए जब उन्होंने कुए में देखा तो शिवम की लाश उतरती हुई दिखाई दी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शुभम मानसिक रूप से कमजोर था। और मंगलवार की दोपहर 3 बजे से घर से बिना बताए चला गया था। बुधवार को 3 बजे जब पिता ने कुएं में लाश पानी में डूबी हुई देखी इसके बाद महाराज पर पुलिस थाने को सूचना दी पुलिस ने देर शाम को मृतक की लाश कुएं से बाहर निकाल कर देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पंचनामा कार्रवाई की गई।
खबर का असर न्यूज के लिए भूपेंद्र ठाकुर की खबर