सागर। 4 दिन पहले आपने 6 दोस्तों के के साथ जाकिर(42) पिकनिक मनाने राजघाट पर गया था जहाँ आज सुबह उसकी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली
गोपालगंज टीआई ने बताया कि मृतक जाकिर शुक्रवार के दिन अपने दोस्तों के साथ राजघाट बांध पर पिकनिक मनाने गया था कल जिसकी गुमसुदगी कोतवाली में परिजनों ने दर्ज कराई थी आज सूचना पर राजघाट बांध पुलिस टीम पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था मौके लर FSL टीम भी बुलाई गई थी पुलिस जांच पड़ताल में लगी हैं
इस मामलें पर मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया हैं बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्टर आने के बाद ही वास्तविकता का खुलासा हो पायेगा