न्यायालय ने सीरियल किलर को केंट थाना में सौंपा रिमांड पर
सागर 3 सितंबर। चार चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद को इन हत्याओं का जरा भी रंज नजर नहीं लगता, एक दिन की रिमांड के बाद आज पुलिस ने आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल चैकअप कराया है. रिमांड के दौरान भी पूछताछ में सीरियल किलर मुस्कराकर ही जबाव देता रहा. आज कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे फिर एक दिन की रिमांड पर केंट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
शहर में लगातार चौकीदारों की हत्या कर सनसनी मचाने वाले ग्राम कैकरा केसली निवासी सीरियल किलर शिवप्रसाद को रिमांड पर लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिनभर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी सामान्य नजर आया और मुस्करा कर पुलिस के सवालों का जबाव देता रहा. वहीं आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को आज फिर अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे एक दिन की और रिमांड पर केंट थाना पुलिस को सौंपा गया है. मालूम हो कि पहली हत्या शिवप्रसाद ने केंट थाना क्षेत्र में ही भैंसा में की थी. वहीं आरोपी के परिजन अभी भी सकते की स्थिति में हैं. परिजनों का कहना है कि 8 वर्ष पूर्व जब वह घर से गया था उस दौरान वह घर की जमीन बेचकर दुकान खोलने की बात करता था. आरोपी की माँ सीतारानी ग्रामीण स्तर की महिला हैं उन्हें अभी बेटे द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता समझ में नहीं आ रही. पुलिस के अनुसार कल संभवत: आरोपी को मोतीनगर थाना पुलिस रिमांड पर लेगी.
ख़ास ख़बरें
- 18 / 09 : सागर में लोकायुक्त की कार्यवाई के बाद ठेकेदार संगठन ने कार्यपालन अभियंता चौहान के खिलाफ सौपा पत्र
- 18 / 09 : गौरनगर, जैन मंदिर के पास चोरी करने वाले आरोपियो को सागर पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
- 18 / 09 : परिवहन विभाग प्रदेश भर में इन वाहनों के विरूद्ध चलायेगा विशेष प्रर्वतन अभियान
- 18 / 09 : सागर में मेडिकल दुकानों पर छापामार कार्यवाही, नकली दवाओं..
- 18 / 09 : महिला से बोला हवलदार फ्लाइट, होटल बुक कर देता हूं, ऑफर देने वाला डान्सिंग कॉप पर कार्यवाई की गाज गिरी
न्यायालय ने सीरियल किलर को सौंपा पुलिस रिमांड पर

KhabarKaAsar.com
Some Other News