सागर। गढ़ाकोटा में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रशासन द्वारा डराये धमकाये जाने के आरोप के चलते आज कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर से चर्चा की।
जिसमें सभी कांग्रेसियों ने एकमत में मांग की कि या तो चुनाव निष्पक्ष कराये या ये चुनाव कराने की स्क्रिप्टेड नाटक बंद किया जाये।चर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश यादव,प्रदेश महासचिव विजय साहू,सिंटू कटारे,प्रदीप गुप्ता,शरद पुरोहित,राहुल चौबे,ज़ैद खान,महेश जाटव, जितेन्द्र चौधरी,नितिन पचौरी,सुनील पावा,पार्षद अजय अहिरवार,कल्लू पटैल,धनसिंह अहिरवार,रिषभ जैन,बंटी कोरी,गौरव घोषी,धीरज वाल्मीकि, आशीष चौरसिया,आसिफ,अंकुर यादव,तरुण कोरी आदि उपस्थित रहे

