कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने खुरई पहुंचकर स्ट्रांग रूम
एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
सागर- नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत आगामी 27 सितंबर को मतदान एवं 30 सितंबर को मतगणना की जाना है जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के साथ खुरई पहुंचकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए। स्ट्रॉग रूम एवं मतदान सामग्री वितरण मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार अहमद खान, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएं, जिससे समय सीमा में मतदान दलों को सामान का वितरण की जा सके, एवं मतदान के बाद आसानी से सामग्री जमा की जा सके।
उन्होंने कहा कि समर्थन मतदान दलों की रवानगी के लिए रूट चार्ट तैयार करें, एवं प्रतीक बस पर बस प्रभारी की तैनाती सुनिश्चित कराएं उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण स्थल एवं मतगणना स्थल पर आवश्यक सीसीटीवी कैमरे लगाएं एवं बैरिकेडिंग कराएं।
उन्होंने मतगणना के समय मतगणना अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएं जिससे मतगणना अधिकारियों को आसानी से मतगणना स्थल तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान दलों को मतदान केंद्र पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट तत्काल भेजें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि वर्षा को देखते हुए मतदान सामग्री वितरण के समय पंडाल लगाएं उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री स्थल एवं मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित करें एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए माइक सिस्टम लगाएं ।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 03 : सागर में अनियमितताओं के कारण पटवारी निलंबित
- 12 / 03 : विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी
- 12 / 03 : स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता,स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं
- 12 / 03 : हत्या के प्रयास में आरोपी को हत्या के प्रयास मे 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
- 12 / 03 : बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट : कमलनाथ
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने खुरई पहुंचकर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

KhabarKaAsar.com
Some Other News